अमित शाह का फेक वीडियो केस: पुलिस जांच में मिले बड़ी साजिश के संकेत, जोड़ी गई IPC की ये धारा
AajTak
Amit Shah Fake Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दर्ज एफआईआर में दिल्ली पुलिस ने क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी जोड़ दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान बड़ी आपराधिक साजिश की बात पता चली है. इसलिए केस में आईपीसी की धारा 120बी भी जोड़ी गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस काफी सक्रिय है. इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने आईपीसी की धारा 120बी भी जोड़ दी है. लिस का कहना है कि जांच के दौरान इस मामले में आपराधिक साजिश की बात पता चली है. इसलिए केस में क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी भी जोड़ी गई है. इससे पहले पुलिस ने कांग्रेस के एक राष्ट्रीय समन्वयक को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि तेलंगाना के हैदराबाद के मूल निवासी अरुण बीरेड्डी ने एक्स पर "स्पिरिट ऑफ कांग्रेस" अकाउंट पर एक्टिव था. उसको शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई यह पहली, जबकि इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले असम और गुजरात से एक-एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस सभी पूछताछ की तैयारी में है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने एफआईआर में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120बी (आपराधिक साजिश की सजा) जोड़ दी है, क्योंकि जांच में एक बड़ी साजिश का संकेत मिला है." पुलिस के अनुसार, अरुण बीरेड्डी कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक है. उसने छेड़छाड़ किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया और इसे पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ साझा भी किया था.
अरुण बीरेड्डी को शुक्रवार की एक अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ के लिए तीन दिन की हिरासत में भेज दिया था. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ शुरू हो गई है. इस मामले में पुलिस ने रविवार को आईपीसी की धारा 153, 153A, 465, 469, 171जी के साथ आईटी एक्ट की धारा 66सी के तहत केस दर्ज किया गया था. इसमें अब धारा 120बी को शामिल कर लिया गया है.
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस...
IPC की धारा 153- दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.