अमित बनकर ताहिर पहुंचा था अग्निवीर भर्ती में, सेना को हुआ शक और खुल गई पोल
AajTak
उत्तराखंड के रानीखेत में चल रहे अग्निवीर भर्ती परीक्षा में ताहिर नाम का शख्स अपनी पहचान बदलकर पहुंचा था. सेना को शक हुआ. इसके बाद उसके दस्तावेज चेक किए गए, जो फर्जी निकला. ताहिर के पास जो एडमिट कार्ड था, उस पर अमित नाम लिखा था. पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में पिछले 4 दिनों से अग्निवीर भर्ती चल रही है. कुमाऊं के युवा अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन आज एक अनोखा मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का ताहिर नाम का युवक फर्जी स्थाई, जाति, निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर का बनवाकर लाया था.
मगर ताहिर खान को मिले एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर किसी और युवा के नाम पर दर्ज मिला. इससे आर्मी के अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी पड़ताल कर फर्जी दस्तावेज होने पर ताहिर को रानीखेत पुलिस को सौंप दिया. ताहिर ने जो एडमिट कार्ड दिखाया था, उस पर अमित नाम लिखा हुआ था.
क्या है पूरा मामला
सोमनाथ ग्राउण्ड रानीखेत में भर्ती के दौरान जब एक युवक अपने दस्तावेज लेकर आया तो मिल्ट्री इंटीलिजेंस, मिल्ट्री पुलिस और भर्ती कार्यालय को उस पर शक हुआ. इस पर आर्मी अफसरों की संयुक्त कार्यवाही के दौरान युवक के दस्तावेज चेक किया गया तो उसका दस्तावेज फर्जी निकला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
रानीखेत पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पाया कि एक युवक जिसका नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, उसके द्वारा अपने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनवाया गया था.
ताहिर खान को निर्गत एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में ए0आर0ओ0 भर्ती बोर्ड की तहरीर के आधार पर ताहिर खान को गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में धारा 420 IPC में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.