अमिताभ बच्चन संग पहली बार काम करते समय ऐसा था निरहुआ का हाल, फिर बिग बी ने संभाला था
ABP News
अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए लोग बेताब रहते हैं. हालांकि, उनके जैसे दिग्गज के साथ काम करने में हर किसी के पसीने छूट जाते हैं. ऐसा ही कुछ भोजपुरी स्टार निरहुआ के साथ भी हुआ था.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं. बड़े से बड़े सितारे दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में अगर उनके साथ काम करते समय किसी के पसीने छूट आएं तो कोई हैरत की बात नहीं है. ऐसा ही कुछ भोजपुरी जगत के सुपरस्टार निरहुआ के साथ भी होते देखा गया है.
जैसा कि सभी जानते हैं कि निरहुआ ख़ुद भी एक बड़े स्टार हैं, लेकिन एक बार वह भी दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने डर गए थे. अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड के साथ साथ फैंस के बीच भोजपुरी सिनेमा का भी खासा क्रेज है. कई बॉलीवुड सितारों ने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्च्न और उनकी पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन भी शामिल हैं.