![अमिताभ बच्चन ने मुम्बई में शुरू किया कोविड केयर सेंटर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/22182334/Amitabh-Bachchan-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अमिताभ बच्चन ने मुम्बई में शुरू किया कोविड केयर सेंटर
ABP News
अमिताभ ने मुम्बई के जुहू इलाके में स्थित रितम्बरा विश्व विद्यापीठ नामक स्कूल व कॉलेज में 25 बिस्तरों का कोविड सेंटर के निर्माण में मदद की है.
मुम्बई: अमिताभ बच्चन का कोरोना मरीजों को मदद करने का सिलसिला जारी है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में रकाबगंज गुरुद्वारा में शुरू किये गये 400 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये की धनराशि दान स्वरूप दी थी. पिछले हफ्ते इस कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो गई थी. अब अमिताभ ने मुम्बई में भी एक कोविड सेंटर को शुरू करने में अपना योगदान दिया है. अमिताभ ने मुम्बई के जुहू इलाके में स्थित रितम्बरा विश्व विद्यापीठ नामक स्कूल व कॉलेज में 25 बिस्तरों का कोविड सेंटर के निर्माण में मदद की है. इसके लिए जरूरी मेडिकल उपकरणों से लेकर इसे स्थापित करने के लिए जरूरी ढांचागत सुविधाओं में अमिताभ ने आर्थिक सहायता दी है.More Related News