
अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के बर्थडे पर शेयर किया प्यारा सा पोस्ट, बोले- बेटियां सबसे...
NDTV India
वहीं दूसरी तरफ श्वेता (Shweta Bachchan Nanda) की बेटी नव्या (Navya Naveli Nanda) ने फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने माता- पिता, भाई के साथ नजर आ रही हैं. नव्या (Navya Naveli Nanda) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मॉम और डैड. इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. आपको बता दें कि श्वेता के साथ- साथ आज उनके पति निखिल नंदा का बर्थडे भाी है.
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर ना सिर्फ उनके पिता बल्कि बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भी सोशल मीडिया पर खास अंदाज में विश किया है. बिग बी ने श्वेता के लिए बेहद प्यारी सी पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उनके बचपन से लेकर जवानी तक की तस्वीर हैं. साथ ही फोटो शेयर करते अभिनेता (Amitabh Bachchan) ने कैप्शन में लिखा- ''बेटियां सबसे अच्छी हैं" साथ ही उन्होंने दिल और गुलाब वाली इमोजी के साथ इस पोस्ट को शेयर किया.More Related News