
अमिताभ बच्चन के पान मसाला विज्ञापन छोड़ने पर एड गुरू प्रह्लाद कक्कड़ ने क्या कहा? जानिए
ABP News
Amitabh Bachchan Pan Masala: प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा कि अमिताभ का इस तरह से करार रद्द करना बाक़ी सितारों/सेलिब्रटीज के लिए एक मिसाल साबित हो सकता है.
Amitabh Bachchan Pan Masala: हिंदी फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक पान मसाला के विज्ञापन से अपना करार खत्म कर लिया है. हाल के दिनों में विज्ञापन में नज़र आने के बाद से अमिताभ बच्चन की काफी आलोचना हो रही थी. इस मामले पर अब एबीपी न्यूज़ ने मशहूर ऐड गुरू प्रह्लाद कक्कड़ से खास बातचीत की.
प्रह्लाद कक्कड़ ने अमिताभ बच्चन की ओर से कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाने के फैसले को सही और अच्छा बताया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हो सकता है कि अमिताभ को ना पता हो कि पान मसाला की आड़ में उसी ब्रांड के किसी और ब्रांड की सरोगेसी उनसे कराई जा रही हो. उन्होंने कहा कि इस तरह से सरोगेट ऐड करना कानूनी तौर पर गलत नहीं है, मगर इसे एथिकली गलत कहा जा सकता है और इसी के चलते अमिताभ ने इस तरह से करार रद्द करने का फैसला किया हो.