
अमिताभ बच्चन के घर में बम की अफवाह फैलाने वाला गिरफ़्तार, महानायक के घर की हुई तलाशी, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
ABP News
पुलिस सूत्रों ने बताया की अमिताभ बच्चन का मुंबई में चार बंगले हैं पर फ़ोन करने वाले ने कोई सटीक जानकारी नहीं दो थी. जिसके बाद लोकल पुलिस यानी की जुहु पुलिस को चारों बंगलों की जाँच करनी पड़ी.
Amitabh Bachchan House Bomb Rumours: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो लोगों की गिरफ़्तार किया है जिन्होंने शराब के नशे में रात को पुलिस कंट्रोल को फ़ोन कर कहा की मुंबई के चार ठिकानों पर बम रखा गया है. फ़ोन करने वाले ने पुलिस को बताया की मुंबई के सीएसटी, भायखला, दादर और अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर पर बम रखा गया है. जिसके बाद तो मानो मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर आ गयी और बीडीडीएस की टीमों को हर जगह भेजा गया ताकि जांच की जा सके.More Related News