
अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड में ऐसा क्या था, जो देखकर छलक उठे आमिर खान के आंसू
ABP News
अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड का ट्रेलर काफी चर्चा में रहा है. अब इस फिल्म को लेकर आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी आंखों से आंसू निकलते दिखाई दे रहे हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस उनकी फिल्म झुंड (Jhund) का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर काफी चर्चा में रहा है. अब इस फिल्म को लेकर आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फिल्म की स्क्रीनिंग देख रो पड़े है. इस दौरान वह स्टैंडिंग ओवेशन देते नजर आए.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर (Aamir Khan) ने फिल्म ही नहीं बल्कि इसके किरदारों की भी सराहना की है. वह कहते दिखें कि, 'बच्चन साहब ने क्या काम किया है. वैसे तो बच्चन साहब की एक से एक फिल्में हैं, लेकिन यह बेस्ट फिल्म है. यह एक सरप्राइजिंग फिल्म है. 20-30 साल में हमने जो सीखा है, वह इसके सामने कुछ नहीं है'. आप देख सकते हैं कि आमिर के पहले लफ्ज ही 'झुंड' के लिए कॉम्प्लीमेंट से शुरू होते हैं.