अमालकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की कृपा पाने का ये है महाउपाय, होगी हर मनोकामना पूर्ण
ABP News
साल भर में आने वाली 24 एकदाशियों में सभी का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन इन सब में कुछ एकादशी विशेष रूप से अहम होती है. इन्हीं में से एक है अमालकी एकादशी.
साल भर में आने वाली 24 एकदाशियों में सभी का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन इन सब में कुछ एकादशी विशेष रूप से अहम होती है. इन्हीं में से एक है अमालकी एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
इस व्रत विधिपूर्वक व्रत रखने से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को अमालकी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार ये एकादशी 14 मार्च 2022 के दिन पड़ रही है. इस दिन आंवले का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन आंवले का प्रयोग करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इस दिन पूजा के बाद भगवान विष्णु चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए.