
अमायरा दस्तूर ने 'पिंड खाली लगदा' सॉन्ग पर किया खूबसूरत डांस, खूब देखा जा रहा Video
NDTV India
अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) वीडियो में पिंड खाली लगदा (Pind Khali Lagda) पर डांस करती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर अक्सर अपनी फोटो और वीडियोज में अपने अलग अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. Internet पर उनके हर एक Post को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. हाल ही में अमायरा दस्तूर का एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. अमायरा (Amyra Dastur) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने ही गाने 'पिंड खाली लगदा' (Pind Khali Lagda) पर डांस करते हुए का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस डांस वीडियो में अमायरा के साथ एक्ट्रेस और डांसर अनुसुआ चौधरी भी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.More Related News