अमानतुल्लाह खान को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, ED की मांग को कोर्ट ने किया मंजूर
AajTak
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड में मनी की लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है. ईडी का दावा है कि उनके नेतृत्व में बोर्ड ने जमीनों की हेराफेरी की थी और इससे उगाही की गई रकम को AAP विधायक ने अलग-अलग प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट किया था. एजेंसी की मांग पर अब उन्हें 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. यह फैसला राउज ऐवन्यू कोर्ट में सुनाया. ईडी ने अदालत से अनुरोध किया था कि अमानतुल्लाह को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए, ताकि वह अपने साक्ष्यों और आरोपपत्र के पूरक सूची का सामना कर सकें.
बीते दिनों, ईडी ने आगे की पुलिस हिरासत की मांग नहीं की और न्यायिक हिरासत की याचिका दाखिल की. ईडी ने अपने बयान में कहा, "हमने अमानतुल्लाह को हमारे पास मौजूद सामग्री, सह-आरोपियों के बयान और बरामद चैट के साथ सामना कराया है. मुख्य मामले में धारा 4 के तहत जांच पूरी हो गई है."
यह भी पढ़ें: MLA अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी AAP
ईडी को गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका
ईडी ने तर्क दिया कि जिन लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं, वे अमानतुल्लाह के लाभ के लिए या उसके निर्देश पर ऐसा कर रहे थे. इस मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए और गवाहों को प्रभावित करने और साक्ष्यों से छेड़छाड़ किए जाने की आशंका को देखते हुए न्यायिक हिरासत की मांग की गई.
अमानतुल्लाह आठवें विधायक जो आरोपों में घिरे
दिल्ली के चुनावी माहौल को जानने के लिए आजतक की टीम संगम विहार के लोगों के पास पहुंची. इस बातचीत में जनता ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया. लोगों ने ये भी बताया उन्हें चुनाव में किस पार्टी से उम्मीदें हैं. इस चर्चा में लोगों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखे. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
महाकुंभ 2025: 'मसानी गोरख, बटुक भैरव, राघव, माधव, सर्वेश्वरी, जगदीश्वरी या फिर जगदीश...', महाकुंभ में आए इस संन्यासी से जब नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मेरे नाम हैं, कौन सा बताऊं. IIT मुंबई के इस एयरोस्पेस इंजनीयिर की कहानी जितनी उतार-चढ़ावों से भरी है उतना ही रहस्य उनकी जिंदगी को लेकर है. करोड़ों का पैकेज, कॉरपोरेट का आकर्षण छोड़कर प्रयागराज की रेती पर क्या कर रहा है ये युवा योगी?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वाल्मीकि मंदिर में जूते बांटे, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय ने दे दी है. प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को खराब करने और लोगों के बीच भय फैलाने की बात कही गई है. चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.