![अमरोहा के डीएम बोले- लगातार घट रहे कोरोना के आंकड़े, मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/d9cfed5ba5baa00e51dd276459688d4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अमरोहा के डीएम बोले- लगातार घट रहे कोरोना के आंकड़े, मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम
ABP News
अमरोहा के डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में तीन प्लांट हमने ऑर्डर किए हैं जो आने वाले 15 दिन में स्थापित हो जाएंगे.
एबीपी गंगा के DM e-कॉन्क्लेव में अमरोहा के डीएम उमेश मिश्रा ने जिले में कोरोना की स्थिति पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि अमरोहा में अभी तक कुल 15 हजार के करीब मरीज दर्ज हुए जिनमें से 12 हजार के करीब मरीज ठीक हो चुके हैं. मत्युदर लगभग एक प्रतिशत से भी कम है. खुशी की बात है कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 18 प्रतिशत पर पहुंच गया था वो घटकर पांच प्रतिशत तक आ गया है. लोगों में जागरुकता आयी है, लोग मास्क पहन रहे हैं और सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. जहां पहले 500-600 के करीब केस आ रहे थे वो अब सिर्फ 95-100 तक आंकड़ा आ गया है.More Related News