अमरीश पुरी की जगह अरविंद त्रिवेदी को कैसे मिला था रावण का किरदार
BBC
दूरदर्शन के धारावाहिक 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात 11 बजे निधन हो गया. वो 83 वर्ष के थे. जिस रोल ने उन्हें घर-घर का चहेता बना दिया आख़िर कैसे मिली थी उन्हें वो भूमिका.
80 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात 11 बजे निधन हो गया. 83 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी ने अपने घर पर अंतिम सांस ली.
इस बात की जानकारी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी की बेटी एकता ने बीबीसी को दी. उन्होंने बताया कि ''उनका निधन घर पर ही हुआ और वो किसी भी तरह से बीमार नहीं थे. लेकिन कल रात उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. रोज़ाना की तरह ही वो कल भी हमसे हँसी मज़ाक कर रहे थे और शिव महिमा स्रोत और 'राम' नाम का जाप कर रहे थे.
मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब भी मेरा निधन हो मुझे राम नाम का ही वस्त्र पहनाना. इसलिए हमने आज उन्हें धोती और 'राम' नाम का पीला कुर्ता पहनाया है. उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम सात बजे मुंबई के कांदिवली में किया जाएगा.''
रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में रावण का रोल निभाकर अरविंद त्रिवेदी ने ख़ासी लोकप्रियता बटोरी थी. वो मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर से ताल्लुक़ रखते थे. उन्होंने 250 से भी ज़्यादा गुजराती फ़िल्मों में काम किया.