अमरीका ने कहा- यूक्रेन पर किसी भी वक़्त हमला कर सकता है रूस
BBC
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह अगर रूस हमला करता है तो वे वहां रह गए अपने किसी भी नागरिक को बचाने के लिए सेना नहीं भेजेंगे.
अमरीका ने कहा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है, लिहाजा उसके नागरिक तुरंत वहां से निकल जाएं.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि हमला हवाई बमबारी के साथ शुरू हो सकता है. इससे अमरीकी नागरिकों का वहां से निकलना मुश्किल हो सकता है. वे ख़तरे में पड़ जाएंगे.
अमरीका के साथ ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और नीदरलैंड ने भी अपने-अपने नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ देने को कहा है.
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रूस और अमरीका दोनों अपने-अपने राजनयिक स्टाफ को यूक्रेन की राजधानी कीव से हटा रहे हैं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी दूतावास का स्टाफ पोलैंड के नजदीक रहने के लिए चला जाएगा. यह इलाका यूक्रेन के सुदूर पश्चिम में स्थित है.
वहीं रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने कहा है कि रूसी राजनयिक यूक्रेन छोड़ कर जा रहे हैं. हालांकि दोनों देशों में से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि यूक्रेन में ब्रिटेन की राजदूत मेलिंडा सीमन्स ने ट्वीट कर कहा है कि वह उनकी कोर टीम कीव में ही रहेगी.