
अमरिंदर सिंह ने की नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा, पंजाब से जोड़ा नाता
NDTV India
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलिंपिक के जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के जेवलिन थ्रो (Javelin throw) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को 2 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भारत और पंजाबियों के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि चोपड़ा का परिवार पंजाब से जुड़ा है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा (वीएसएम) की शानदार उपलब्धि के सम्मान में, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को उनके 87.58 मीटर के विजयी जेवलिन थ्रो के लिए 2 करोड़ रुपये के विशेष नकद इनाम की घोषणा की.''More Related News