
अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को लेकर सोनिया गाँधी को चेताया - प्रेस रिव्यू
BBC
अमरिंदर सिंह ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि यदि सिद्धू को अध्यक्ष बनाया जाता है तो इससे पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाराज़ होंगे और पार्टी के टूटने का भी ख़तरा रहेगा.
पंजाब कांग्रेस में जारी संकट और गहराता जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाये जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है. रिपोर्ट के मुताबिक़, नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की है और उनके पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की घोषणा की जा सकती है. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सिद्धू को अध्यक्ष बनाये जाने का विरोध करते हुए किसी हिंदू समुदाय के व्यक्ति को पंजाब में पार्टी प्रमुख बनाये जाने का सुझाव दिया है. वहीं सोनिया गांधी के साथ बैठक में मौजूद रहे पंजाब प्रभारी हरीश रावत शनिवार को चंडीगढ़ पहुँच रहे हैं. इसे कैप्टन अमरिंदर सिंह को मनाने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है. रावत का कहना है कि सोनिया गांधी को ही इस बारे में अंतिम निर्णय लेना है.More Related News