
अमरिंदर बनाम सिद्धू: जानें किसके फोन कॉल के बाद नरम पड़े कैप्टन अमरिंदर सिंह
ABP News
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कल सुबह 10 बजे सभी विधायकों और सांसदों को चाय पर बुलाया है. इसके बाद सभी लोग साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे.
आखिरकार सस्पेंस ख़त्म हुआ और कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के पदभार ग्रहण में शामिल होने पर हामी भर दी है. इस बाबत औपचारिक ऐलान खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सलाहकार ने ट्विटर पर किया. कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कल सुबह 10 बजे सभी विधायकों और सांसदों को चाय पर बुलाया है. इसके बाद सभी लोग साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे. लेकिन ये मुमकिन हुआ कैसे? वो कैप्टन अमरिन्दर सिंह जिनके सलाह ने दो दिन पहले ट्वीट किया कि कैप्टन अमरिन्दर तब तक सिद्धू से नहीं मिलेंगे जब तक कि सिद्धू उनसे सार्वजनिक माफी नहीं मांगते वो आखिर नवजोत सिद्धू के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने को राज़ी कैसे हो गए?More Related News