
अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे वर्ष रद्द की गई, कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया फैसला
NDTV India
कोरोना के कारण बड़े धार्मिक आय़ोजनों और भीड़ के जमा होने पर रोक है. माना जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रा को रद्द किया गया है. सामान्य दिनों में हर साल हजारों लोग पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं.
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra Cancelled) को कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे साल रद्द करने का फैसला किया गया है. दरअसल, कोरोना के कारण बड़े धार्मिक आय़ोजनों और भीड़ के जमा होने पर रोक है. इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रा को रद्द किया गया है. सामान्य दिनों में हर साल हजारों लोग पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) जाते हैं. इससे पहले कोविड-19 को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को निलंबित कर दिया था. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board) ने भी कहा था कि स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है.More Related News