
अभी सस्ते में कर सकेंगे घरेलू हवाई सफर, सरकार ने किरायों पर कैपिंग 31 मई तक बढ़ाई
Zee News
Domestic Airfare: घरेलू उड़ानों के किरायों के लिए लागू की गई कैपिंग व्यवस्था (Airfare capping system) अब 31 मई 2021 तक लागू रहेगी. Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने इसके लिए आदेश जारी किया है.
नई दिल्ली: Domestic Airfare: घरेलू उड़ानों के किरायों के लिए लागू की गई कैपिंग व्यवस्था (Airfare capping system) अब 31 मई 2021 तक लागू रहेगी. Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने इसके लिए आदेश जारी किया है. इसके पहले ये किरायों पर कैपिंग का सिस्टम 31 मार्च 2021 तक लागू किया गया था, इसके पहले इसकी डेडलाइन कई बार बढ़ाई गई थी. आपको बता दें कि पिछले कोरोना महामारी के चलते घरेलू और विदेशी एयरलाइंस पर रोक लगा दी गई थी. फिर दो महीने बाद मई में उड़ानों को ऑपरेट करने की इजाजत दी गई, लेकिन सरकार ने किरायों पर कैपिंग कर दी थी. एक बार फिर कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने इस व्यवस्था को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.More Related News