
अभी नहीं गई कोरोना की दूसरी लहर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- ब्रिटेन-रूस और बांग्लादेश में बढ़े कोविड-19 केस ने बढ़ाई चिंता
ABP News
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कि हमें सभी जरूरी ऐहतियातों को लगातार बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि ब्रिटेन, रूस और बांग्लादेश में कोरोना केस में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.
देश में कोरोना के मामले अभी पहले की तुलना में भले ही काफी कम हो गए हों, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर से लड़ाई से मुकाबला अभी जारी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को आगाह करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 नियमों का पालन करें, क्योंकि अभी भी देश कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियां का सामना कर रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमें सभी जरूरी ऐहतियात को लगातार बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि ब्रिटेन, रूस और बांग्लादेश में कोरोना केस में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. दक्षिण कोरिया में भी मामले बढ़ रहे हैं और पहले दी गई छूट को वापस लिया जा रहा है.More Related News