
अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, घोर लापरवाही बरत रही है सरकार : राहुल गांधी
NDTV India
केंद्र ने मंगलवार को बताया कि देश में पहली बार चार लोगों के सार्स-सीओवी-दो वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित होने का पता लगा. वहीं, एक व्यक्ति के वायरस के ब्राजीलियाई स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजीलियाई स्वरूप के मामले सामने आने के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि कोविड-19 (Covid-19) को लेकर सरकार घोर लापरवाही बरत रही है. उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार घोर लापरवाही बरत रही है और कोविड-19 को लेकर अतिविश्वास में है. यह अभी खत्म नहीं हुआ है.'More Related News