
अभी आपको परेशान करते रहेंगे टेलीमार्केटिंग कंपनियों के अनचाहे मैसेज, TRAI के फैसले का है इंतजार
Zee News
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) जल्द ही आपको बड़ी राहत देने जा रहा है. जल्द ही टेलीमार्केटिंग कंपनी (Telemarketing company) के मैसेज आपके मोबाइल पर आना बंद हो सकते हैं लेकिन फिलहाल अंतिम फैसला आने तक ये मैसेज आते रहेंगे.
दिल्ली: आप किसी काम में व्यस्त (Busy) हों और तभी आपके मोबाइल पर SMS की घंटी बजे और जब आप मोबाइल देखें तो वो मैसेज किसी टेलीमार्केटिंग कंपनी (Telemarketing Company) का हो तो बहुत झल्लाहट होती है. मोबाइल ग्राहकों (Mobile User) की इसी परेशानी को देखते हुए TRAI टेलीमार्केटिंग कंपनी पर शिकंजा कसने जा रहा है. TRAI ने 12 मार्च को बैंक, ई-वाणिज्य कंपनियों (e Commerce Company) और टेलीमार्केटिंग कंपनियों को नियमों के पालन को लेकर 3 दिन का समय दिया था. नियमों का उल्लंघन करने पर करने पर ग्राहकों को व्यावसायिक संदेश (Business Message) देने से प्रतिबंधित किये जाने की बात कही थी. अब TRAI की तरफ से दी गई मोहलत खत्म हो गई है. किसी भी दिन इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है.More Related News