अभिनेत्री हेमा मालिनी और महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने डेल्फिक काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र का लोगो किया लॉन्च
ABP News
अभिनेत्री भाग्यश्री, मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर, सलीम-सुलेमान फेम संगीतकार सुलेमान, अभिनेता श्रेयस तलपड़े, उद्योगपति यश बिड़ला और महाराष्ट्र सरकार के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे.
मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की मौजूदगी में राज भवन में डेल्फिक काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र के आधिकारिक लोगो का अनवारण किया. इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल भी उपस्थित थे. अन्य गणमान्य अतिथियों में अभिनेत्री भाग्यश्री व उनके पति हिमालय, मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर, सलीम-सुलेमान फेम संगीतकार सुलेमान, अभिनेता श्रेयस तलपड़े, उद्योगपति यश बिड़ला और महाराष्ट्र सरकार के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे. डेल्फिक काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र का प्रतीक चिह्न (लोगो) 'पानी' है और प्राचीन काल से यह डेल्फिक गेम्स का एक अनूठा प्रतीक रहा है. अंतर्राष्ट्रीय डेल्फिक काउंसिल एक गैर-सरकारी, गैर राजनीतिक, गैर-धार्मिक संगठन है. दुनिया भर में इसकी पहचान कला और संस्कृतियों के पोषण करने वाले संगठन के तौर पर होती है.More Related News