अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने राजनीति में रखा कदम, इस पार्टी में हुईं शामिल
ABP News
Kamya Punjabi join congress: टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी अभिनय करने के साथ अब राजनीति से भी जुड़ गई हैं. अभिनेत्री काम्या पंजाबी बुधवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं.
Kamya Punjabi join congress: टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी अभिनय करने के साथ अब राजनीति से भी जुड़ गई हैं. अभिनेत्री काम्या पंजाबी बुधवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. काम्या पंजाबी ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. काम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे कई बार सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय भी देती रही हैं.
काम्या पंजाबी को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, काम्या हमेशा से राजनीति में आनी चाहती थीं, लेकिन अपने काम और बिजी शेड्यूल की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रही थी. हालांकि, अब जब उनका शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' खत्म हो गया है, तो उन्होंने आखिरकार राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया.