![अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक का लुक बदला](https://c.ndtvimg.com/2021-10/keuolla8_actor-suniel-shetty-takes-delivery-of-his-customised-royal-enfield-bike_625x300_23_October_21.jpg)
अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक का लुक बदला
NDTV India
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी हाल ही में अपनी रॉयल एनफील्ड माचिस्मो 500 को वार्डेनची द्वारा कस्टमाइज़ कराया है.
अभिनेता सुनील शेट्टी बॉलीवुड में जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं और एक्शन और कॉमेडी जैसी शैलियों में अपनी भूमिकाओं के लिए सबसे ज्यादा प्रशंसित हैं. उनके गैरेज में कई महंगे वाहन हैं, जिसमें BMW X5 और Hummer H3 का एक सिविलियन एडिशन शामिल है. अब बॉलीवुड स्टार हाल ही में अपनी मोटरसाइकिल बदले हुए रुप में घर लाए हैं, जिसे Vardenchi द्वारा कस्टमाइज़ किया गया है. चूंकि बाइक बहुत ही विंटेज फील और लुक देती है, इसलिए इसे 'द विंटेज' नाम दिया गया है.
More Related News