
अभिनेता विक्टर बनर्जी ने शाहरुख ख़ान से लेकर अमिताभ बच्चन पर रखी अपनी बात
BBC
शतरंज के खिलाड़ी, भूत, सरकार राज और जॉगर्स पार्क जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके अभिनेता विक्टर बनर्जी उन भारतीय एक्टर्स में हैं जिन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया.
शतरंज के खिलाड़ी, भूत, सरकार राज और जॉगर्स पार्क जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके अभिनेता विक्टर बनर्जी उन भारतीय एक्टर्स में हैं जिन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया.
वो 1986 में फ़िल्म अ पैसेज टू इंडिया के लिए बाफ़्टा अवॉर्ड के लिए भी नामांकित हुए. उस वक़्त बहुत कम भारतीय अभिनेता विदेशों में काम कर रहे थे.
रवींद्रनाथ टैगोर और अर्जेंटीना की लेखिका विक्टोरिया ओकंपो के रिश्तों पर बनी नई फ़िल्म थिंकिंग ऑफ़ हिम में विक्टर बनर्जी ने टैगोर का रोल किया है.
टैगोर का जन्म 7 मई 1861 में हुआ था. आख़िर वो अपनी फ़िल्में ख़ुद क्यों नहीं देखते और क्यों विक्टर बनर्जी को लगता है कि अमिताभ से लेकर शाहरुख़ ख़ान तक जैसे अभिनेताओं को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री ने सीमित कर दिया है.
राजनीति, सत्यजीत रे से लेकर भारत में भारतीयों के खिलाफ़ ‘नस्लवाद’ पर विक्टर बनर्जी ने बीबीसी संवाददाता वंदना से बात की.