![अभिनेता विक्की कौशल घर लाए बिल्कुल नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्रफी](https://c.ndtvimg.com/2021-07/pf6rkg18_vicky-kaushal_650x400_05_July_21.jpg)
अभिनेता विक्की कौशल घर लाए बिल्कुल नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्रफी
NDTV India
अभिनेता विक्की कौशल ने अपने गैरेज में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और बीएमडब्ल्यू एक्स5 के बाद पोर्टोफिनो ब्लू रंग में तैयार रेंज रोवर ऑटोबायोग्रफी को जगह दी है.
भारतीय फिल्म उद्योग के कई युवा अभिनेता पिछले कुछ महीनों से बढ़िया लक्जरी कारें ख़रीद रहे हैं. इस सूची में अब शामिल हो हए हैं विक्की कौशल. उरी फिल्म में देखे गए अभिनेता ने हाल ही में पोर्टोफिनो ब्लू रंग में बनी रेंज रोवर ऑटोबायोग्रफी को अपने गैराज में जगह दी है. उनके पास पहले से ही पहले से ही मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी कारें मौजूद हैं. रेंज रोवर ऑटोबायोग्रफी फीचर्स और पर्फोर्मेंस से लदी हुई है और फिल्म उद्योग की हस्तियों के बीच ख़ासी लोकप्रिय है.More Related News