
अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर कैंसर की सर्जरी के बाद घर लौटे
ABP News
Mahesh Manjrekar Cancer Surgery: एबीपी न्यूज़ से महेश मांजरेकर ने कहा, 'पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और कुछ ही हफ्तों में फिट हो जाऊंगा'
Mahesh Manjrekar Cancer Surgery: हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) को हाल ही में कैंसर के इलाज के लिए दक्षिण मुम्बई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में दाखिल कराया गया था और कैंसर से जुड़ी सर्जरी (Cancer Surgery) के बाद अब महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) वापस अपने घर लौट आएं हैं. विश्वनीय सूत्र से एबीपी न्यूज़ को पता चला है कि महेश मांजरेकर पिछले कुछ महीनों से मूत्राशय कैंसर (Urinary Bladder Cancer) से पीड़ित थे. ऐसे में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी. सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक महेश मांजरेकर अस्पताल में भर्ती थे और 10 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी जिसके बाद से वे अपने घर में आराम फरमा रहे रहे हैं.More Related News