अब WhatsApp Status छिपाना होगा और भी आसान, आ रहा नया फीचर, दिखी झलक
ABP News
व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप पर स्टेटस के लिए नया प्राइवेसी शॉर्टकट आने वाला है. इस फीचर के चलते स्टेटस छिपाना अब और भी आसान हो जाएगा. यूजर्स को बार-बार सेटिंग्स में नहीं जाना पड़ेगा
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) का स्टेटस फीचर (Whatsapp status) काफी पॉपुलर है. कुछ सालों पहले लाया गया यह फीचर इंस्टाग्राम की स्टोरीज की तरह काम करता है, जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाती है. व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी का भी खास ख्याल रखता है. यही वजह है कि कंपनी अब स्टेटस के प्राइवेसी फीचर में कुछ बदलाव करने जा रही है.
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप स्टेटस के लिए जल्द ही आपको एक नया प्राइवेसी शॉर्टकट मिलने जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए नया अपडेट जारी किया है. हालांकि फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जो जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.