![अब UP के 18 मंडलों में BJP के खिलाफ महापंचायत करेंगे किसान, 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान](https://c.ndtvimg.com/2021-09/2b6rs6ug_mahapanchayat-_625x300_05_September_21.jpg)
अब UP के 18 मंडलों में BJP के खिलाफ महापंचायत करेंगे किसान, 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान
NDTV India
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों में फैले 300 किसान संगठनों के किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं, जहां 5,000 से अधिक लंगर (भोजन स्टाल) लगाए गए हैं.
केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक महापंचायत (Mahapanchayat) आयोजित की, जहां उन्होंने अपना विरोध जारी रखने का संकल्प दोहराया. मंच से कई किसान नेताओं ने कहा, "उन्होंने (केंद्र ने) कहा कि केवल कुछ मुट्ठी भर किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. तो वे देख लें कि कितने किसान विरोध कर रहे हैं. आइए हम अपनी आवाज उठाएं ताकि यह संसद में बैठे लोगों के कानों तक पहुंचे."More Related News