अब Telegram पर मिलेगा इंश्योरेंस पॉलिसी का क्लेम, ICICI Lombard ने शुरू की सर्विस, जानिए कैसे काम करता है
Zee News
Insurance Claims: व्हाट्सऐप के बाद के बाद अब ICICI Lombard ने टेलीग्राम पर भी अपनी इंश्योरेंस सेवाएं देना शुरू किया है. इसमें मोटर इंश्योरेंस क्लेम रजिस्ट्रेशन से लेकर गैराज की लोकेशन तक सभी जानकारियां मिल सकती हैं.
नई दिल्ली: Insurance Claims: मोटर इंश्योरेंस का क्लेम अब आप Instant Messaging App टेलीग्राम पर भी कर सकते हैं. ICICI Lombard ने ये सर्विस अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है. वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) chatbot @ICICI_Lombard_Bot के जरिए टेलीग्राम पर ये सर्विस देगी. Find our location nearest to you through WhatsApp in just a few easy steps. WhatsApp के बाद अगर किसी इंसटेंट मैसेजिंग ऐप ने तेजी से लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है तो वो टेलीग्राम ही है. इसी को ध्यान में रखते हुए ICICI Lombard ने इस सर्विस को शुरू किया है. ऐसी सेवा देने वाली वो देश की पहली नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बन गई है. टेलीग्राम चैटबॉट पर ग्राहकों को कई तरह की सर्विसेज मिलती है. जैसे- मोटर क्लेम को रजिस्टर कर सकते हैं, क्लेम स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं, इंश्योरेंस पॉलिसी को रीन्यू कर सकते हैं, पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं, पॉलिसी डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं. ICICI Lombard की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी गई है. — ICICI Lombard GIC (@ICICILombard)More Related News