
अब Post Office में बन जाएगा पासपोर्ट, नहीं लगाने होंगे पासपोर्ट सेवा केंद्रों के चक्कर, तरीका है बिल्कुल आसान
Zee News
Passport in Post Office: अक्सर पासपोर्ट सेवा केंद्र लोगों के घरों से काफी दूर होते हैं, जहां पहुंचने में तो वक्त लगता ही है, साथ ही लोगों की लंबी लाइन का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अब पासपोर्ट बनवाने का काम आपके नजदीक पोस्ट ऑफिस से हो जाएगा.
नई दिल्ली: Passport in Post Office: पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो पास्टपोर्ट सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है, इसके लिए अब आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस भी जा सकते हैं. जहां पर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन दे सकते हैं. India Post अब देश के कई पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन और पासपोर्ट अप्लाई करने जैसे कई सुविधाएं दे रहा है. इसके लिए आपको सिर्फ पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) काउंटर्स पर जाना है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं. अब अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर पासपोर्ट के लिए पंजीकरण और आवेदन करना सरल हो गया है। अधिक जानकारी के लिए, नज़दीकी डाकघर पर जाएँ। ये भी पढ़ें- — India Post (@IndiaPostOffice)More Related News