
अब Kiara Advani संग नजर आएंगें Ranveer Singh, नई फिल्म का ऐलान, Ram Charan भी निभाएंगे अहम किरदार
ABP News
फिल्म का टाइटल क्या होगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसके एक पोस्टर पर SVC 50 लिखा आ रहा है जिसे खुद कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने ही शेयर किया है.
Ranveer Singh, Kiara Advani and Ram Charan in SVC 50: रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan)....ये तीनों ही मेगा स्टार अब एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. बुधवार को इनकी आने वाली फिल्म का आगाज़ हो गया. और फिल्म से लीड कास्ट का पहला लुक भी सामने आ गया है जिसमें तीनों ही सूट बूट में नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म का टाइटल क्या होगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसके एक पोस्टर पर SVC 50 लिखा आ रहा है जिसे खुद कियारा ने ही शेयर किया है ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म का टाइटल यही है. ये एक बिग बजट मूवी होगी. A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)More Related News