![अब ICC ने लगा दी मुहर, UAE और इस अरब मुल्क में होगा T20 World Cup 2021](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859629-t20-world-cup-trophy.jpg)
अब ICC ने लगा दी मुहर, UAE और इस अरब मुल्क में होगा T20 World Cup 2021
Zee News
भले ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की मेजबानी भारत (India) के हाथों से फिसल कर विदेशी सरजमीन पर चली गई है, लेकिन इसे आयोजित बीसीसीआई (BCCI) ही कराएगा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खतरे को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की मेजबानी भारत (India) के हाथों से पहले ही फिसल गई थी, अब आईसीसी (ICC) ने भी इस बात पर अपनी हामी भर दी है. बीसीसीआई अब न्यूट्रल वेन्यू पर ये टूर्नामेंट कराएगी. ANNOUNCEMENT आईसीसी (ICC) ने ऐलान किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी यूएई और ओमान को मिल गई है. इसके लिए 4 वेन्यू सेलेक्ट किए गए है. मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium), अबू धाबी (Abu Dhabi) का शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium), शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड (Oman Cricket Academy Ground) में खेले जाएंगे. DetailsMore Related News