![अब Drone पहुंचाएगा आपके घर पर दवाएं, 18 जून से शुरू होगा डिलिवरी का ट्रायल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/846730-drone.jpg)
अब Drone पहुंचाएगा आपके घर पर दवाएं, 18 जून से शुरू होगा डिलिवरी का ट्रायल
Zee News
Drone Medicine Delivery: आपके घर तक दवाओं की डिलिवरी अब Drone ड्रोन से होगी. इसकी आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है. इसका ट्रायल भी बैंगलुरू में 18 जून से शुरू होने वाला है. जिन ड्रोन को मंजूरी दी गई है उन्हें beyond the Visual Line of Sight (BVLOS) ड्रोन कहा जाता है.
नई दिल्ली: Drone Medicine Delivery: आपके घर तक दवाओं की डिलिवरी अब Drone ड्रोन से होगी. इसकी आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है. इसका ट्रायल भी बैंगलुरू में 18 जून से शुरू होने वाला है. जिन ड्रोन को मंजूरी दी गई है उन्हें beyond the Visual Line of Sight (BVLOS) ड्रोन कहा जाता है. जहां पर इस ड्रोन को लेकर एक्सपेरिमेंट होगा वो बैंगलुरू से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर है. हालांकि इस ड्रोन मेडिसिन सर्विस की शुरुआत काफी पहले हो सकती थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी हो गई. जो कंपनियां ये सर्विसेज देंगी उसमें बैंगलुरू की थ्रोटल एयरोस्पेस सिस्टम्स (TAS) शामिल है, जिसको DGCA से मार्च 2020 में ही मंजूरी मिल गई थी. TAS को सभी क्लीयरेंस मिल चुके हैं और ये बेंगलुरु से 80 किलोमीटर दूर गौरीबिदनुर में 18 जून से ट्रायल शुरू करेगी जो 30-45 दिनों तक चलेगा. थ्रोटल एयरोस्पेस सिस्टम्स ने बताया कि 20 मार्च 2020 को ही DGCA से ट्रायल की मंजरूी मिल गई थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण कुछ काम रह गए थे जिसे अब पूरा कर लिया गया है.More Related News