अब America के Bryan शहर में गोलीबारी, हमलावर ने Industrial Park में मचाई दहशत, एक की मौत, 5 घायल
Zee News
पुलिस केंट मूर कैबिनेट्स कंपनी के कमर्चारियों से भी पूछताछ कर रही है. कुछ चश्मदीदों ने आरोपी की पहचान की है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जांच पूरी होने तक घटनास्थल से दूर रहें. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
टेक्सास: अमेरिका (America) में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब टेक्सास का ब्रायन (Bryan, Texas) शहर ताबड़तोड़ गोलियों से गूंज उठा है. यहां औद्योगिक पार्क में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 5 घायल हो गए हैं. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. गोलीबारी की यह वारदात ऐसे समय हुई है जब राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) खुद इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. ब्रायन पुलिस प्रमुख एरिक बस्क (Eric Buske) ने गुरुवार को बताया कि गोलीकांड औद्योगिक पार्क में केंट मूर कैबिनेट्स (Kent Moore Cabinets) नामक कंपनी के पास हुई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस फायरिंग का मकसद क्या था. माना जा रहा है कि हमलावर कैंट मूर कैबिनेट्स का ही कर्मचारी था. बस्क के मुताबिक, जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर वहां से फरार हो गया.More Related News