![अब 7000 नहीं सिर्फ 1200 रुपये में मिलेगा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन! नितिन गडकरी ने किया लॉन्च](https://c.ndtvimg.com/2021-05/cvndmkp8_black-fungus-afp_625x300_21_May_21.jpg)
अब 7000 नहीं सिर्फ 1200 रुपये में मिलेगा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन! नितिन गडकरी ने किया लॉन्च
NDTV India
देश में एम्फोटेरिसिन बी इमल्शन इंजेक्शन का उत्पादन अभी तक एक ही कंपनी कर रही थी लेकिन अब वर्धा की जेनटेक लाइफ साइंस भी ये इंजेक्शन बनाने में लगी है. जेनटेक लाइफ साइंस की रोजाना लगभग 20,000 वायल का उत्पादन करने की क्षमता है.
ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन को लेकर राहत भरी खबर है. अभी तक बाजार में 7000 रुपए में मिलने वाला ये इंजेक्शन अब सिर्फ 1200 रुपए में मिलेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस इंजेक्शन को लॉन्च किया है. देश में एम्फोटेरिसिन बी इमल्शन इंजेक्शन का उत्पादन अभी तक एक ही कंपनी कर रही थी लेकिन अब वर्धा की जेनटेक लाइफ साइंस भी ये इंजेक्शन बनाने में लगी है. जेनटेक लाइफ साइंस की रोजाना लगभग 20,000 वायल का उत्पादन करने की क्षमता है.More Related News