![अब 50 मिनट में पहुंचेंगे Delhi से Meerut! कल से खुल जाएगा Expressway, जानिए कितना लगेगा टोल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/31/795874-delhi-meerut-express.jpg)
अब 50 मिनट में पहुंचेंगे Delhi से Meerut! कल से खुल जाएगा Expressway, जानिए कितना लगेगा टोल
Zee News
Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-NCR में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. 1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ का सफर सिर्फ 50 मिनट में पूरा हो सकेगा. अभी दिल्ली से मेरठ पहुंचने में सामान्य तौर पर 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है.
नई दिल्ली: Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-NCR में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. 1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ का सफर सिर्फ 50 मिनट में पूरा हो सकेगा. अभी दिल्ली से मेरठ पहुंचने में सामान्य तौर पर 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. NHAI ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) को 1 अप्रैल से खोलने की तैयारी कर ली है. काफी लंबे समय से इस एक्सप्रसेवे को खोलने की उम्मीद लगाई जा रही थी. 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के सराय काले खां से यूपी गेट तक गाड़ियों के लिए 70 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रखी गई है जबकि यूपी गेट से मेरठ तक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकेंगी. हर 500 मीटर से 1 किलोमीटर की दूरी पर कैमरे लगाए गए हैं, जो स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने वालों की पहचान करेंगे, फिर उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. पूरे एक्सप्रेसवे पर 200 हाई सेंसिटिव कैमरे सफर के दौरान आपकी गाड़ी पर नजर रखेंगे कि आप स्पीड लिमिट का पालन कर रहे हैं या नहीं.More Related News