![अब 18 मार्च तक चलेगा हरियाणा असेंबली का बजट सेशन, सत्र शुरू होने से पहले ही बढ़ाया गया कार्यकाल](https://c.ndtvimg.com/2020-08/soe11qts_haryana-assembly-generic_625x300_25_August_20.jpg)
अब 18 मार्च तक चलेगा हरियाणा असेंबली का बजट सेशन, सत्र शुरू होने से पहले ही बढ़ाया गया कार्यकाल
NDTV India
हरियाणा असेंबली में 12 मार्च को सदन में बजट पेश होगा. सेशन का प्रस्तावित शेड्यूल बीएसी की बैठक में बदल गया है. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल एस एन आर्या के अभिभाषण से होगी. इस बीच बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं.
हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र आज दोपहर दो बजे से शुरू हो रहा है लेकिन उससे पहले ही सत्र को 18 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई, जिसमें इसका फैसला लिया गया. बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर और कांग्रेस विधायक आफताब मौजूद थे.More Related News