
अब 16 मई तक बंद रहेंगे मारुति सुजुकी के प्लांट्स, कोरोना महामारी के चलते लिया फैसला
ABP News
इससे पहले मारुति सुजुकी ने अपने प्लांट्स को 9 मई तक बंद रखने का फैसला किया था. लेकिन कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में कंपनी अब 16 मई तक अपने प्लांट्स में गाड़ियों का प्रोडक्शन नहीं करेगी.
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है. इससे ऑटो इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जहां अपने प्लांट्स नौ मई तक बंद रखने का फैसला किया था वहीं अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 16 मई कर दिया है. यानी अब मारुति के प्लांट्स में 16 मई तक गाड़ियों का प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा. 16 मई तक बंद रहेंगे प्लांट्समारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने अपने प्लांट्स बंद करने का ऐलान किया था, जिसे अब बढ़ाकर 16 मई कर दिया गया है. वहीं अब कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वह इस समय का इस्तेमाल एनुअल मेनटेनेंस के लिए करेगी. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया है. हालांकि, इस दौरान इन प्रोडक्शन प्लांट में काम पूरी तरह से बंद नहीं होंगे कुछ काम होते रहेंगे.More Related News