अब शेयर बाजार पर खुलकर बोले PM मोदी, 'जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे, हफ्तेभर तक खूब होगी ट्रेडिंग'
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर आजकल दौड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स जितना अधिक शेयर बाजारों (Stock Market) में निवेश करेंगो, उतना ही अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर है.
देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) शुरू होने के बाद से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कभी बाजार सरपट भागता नजर आता है, तो पल में ये बिखरा दिखाई देता है. Stock Market में जारी उथल-पुथल के बीच बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनाव नतीजों के आने के बाद बाजार में जोरदार तेजी का अनुमान जाहिर किया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि 4 जून को जब चुनाव नतीजे आ जाएगे, तो उसके बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिलेगा.
'शेयर ऑपरेट करने वाले थक जाएंगे...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शेयर बाजार (Share Market) को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि देश में जारी लोकसभा चनावों के परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे और इन नतीजों के आने के बाद भारतीय शेयर बाजार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. पीए मोदी ने आगे कहा कि, 'आप देखना कि चुनाव के नतीजे आने के बाद पूरे हफ्ते इस कदर ट्रेडिंग होगी कि उसे ऑपरेट करने (प्रोग्रामिंग) वाले थक जाएंगे.' उन्होंने एक दशक का रिकॉर्ड सामने रखते हुए कहा कि बीते 10 सालों में बाजार ने 25,000 से 75,0000 का सफर तय किया है.
Stock Market से इकोनॉमी को सपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी चैनल को दिए इस इंटरव्यू में सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी की उम्मीद भी जाहिर की. प्रधानमंत्री के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर आजकल दौड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स जितना अधिक शेयर बाजारों में निवेश करेंगो, उतना ही अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को मजबूत करने के लिए सबसे ज्यादा आर्थिक सुधार किए हैं और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाली आर्थिक नीतियां लागू की हैं. इसका असर भी साफ दिखाई दिया है.
रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए..
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...