
अब वंदे भारत में मिलेगा स्लीपर का मजा, 120 नई ट्रेन के प्रोडक्शन की तैयारी
Zee News
VANDE BHARAT LATEST UPDATE: स्लीपर सुविधाओं वाली वंदे भारत ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी कोच, तीन सेकंड एसी कोच और 11 3 एसी कोच होंगे. इसमें ड्राइवर की सुविधाओं में ध्यान में रखकर बनाया गया एक कोच सबसे आगे की तरफ होगा. इसके अलावा दिव्यांगों की सविधा के लिए भी कोच में सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
नई दिल्ली. रेल यात्रा में एक नए तरह का अनुभव जोड़ रहीं वंदे भारत ट्रेनों में अब जल्द स्लीपर सीट की सुविधा उपलब्ध हो सकती है. दरअसल रेलवे ने 120 स्लीपर कोच के निर्माण के लिए रशियन रोलिंग स्टॉक कंपनी TMH और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को जिम्मा सौंपा है. इन कोचेस का निर्माण महाराष्ट्र के लातूर में किया जाएगा.
रेलवे ने जारी किया लेटर ऑफ अवार्ड 29 मार्च को जारी किए गए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) के साथ स्लीपर कोच की कॉन्ट्रैक्ट प्रक्रिया पूरी हो गई है. यानी अब इन कोच के निर्माण पर काम शुरू हो जाएगा. TMH-RVNL ने इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई थी. वहीं 140 करोड़ प्रति कोच की लागत के साथ Titagarh-BHEL ने दूसरी सबसे कम बोली लगाई थी. बता दें कि अब तक वंदे भारत ट्रेन सिर्फ बैठने की सीट के साथ चल रही हैं.