
अब लोन लेना हुआ महंगा, SBI ने ब्याज दर में की इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
Zee News
भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दर में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस वृद्धि के बाद अब लोगों की ईएमआई भी बढ़ जाएगी.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी सीमांत लागत आधारित लोन रेट (एमसीएलआर) में 10 आधार अंक (बीपीएस) यानि 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इस कदम से कर्ज लेने वालों के लिए ईएमआई में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आने वाले दिनों में दूसरे बैंकों द्वारा भी उधारी दर में संशोधन किए जाने की संभावना है.
एसबीआई के इस फैसले के बाद जिन लोगों ने एमसीएलआर पर कर्ज लिया है, उनकी ईएमआई बढ़ जाएगी. हालांकि, जिन लोगों ने अन्य मानकों के आधार पर ऋण लिया है, उनकी ईएमआई पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.
More Related News