![अब लोग घर में कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने टेस्ट किट को दी मंजूरी](https://c.ndtvimg.com/2021-05/ffecf7r_coronavirus-india-afp-650_650x400_18_May_21.jpg)
अब लोग घर में कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने टेस्ट किट को दी मंजूरी
NDTV India
Corona Test at Home: ICMR ने एक ऐसी टेस्ट किट को मंजूरी दी है जिसकी सहायता से लोग घर में ही कोरोना टेस्ट कर सकेंगे. ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक टेस्ट किट को मंजूरी दी है. इस किट के जरिये लोग घर में ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे.
Corona Test at Home: भारत कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहा है और अब भी हर दिन ढाई लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं चार हजार से ज्यादा मौतें भी हर दिन दर्ज की जा रही हैं. लोगों को टेस्ट कराने में भी दिक्कत आ रही है क्योंकि मरीज ज्यादा हैं और टेस्ट रिपोर्ट आने में कई बार कुछ दिनों का समय लग जाता है. ऐसे में ICMR ने एक ऐसी टेस्ट किट को मंजूरी दी है जिसकी सहायता से लोग घर में ही कोरोना टेस्ट कर सकेंगे. ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक टेस्ट किट को मंजूरी दी है. इस किट के जरिये लोग घर में ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे. इसके लिए ICMR नई एडवाइजरी भी जारी की है जिसके अनुसार...More Related News