![अब राशन कार्ड को डिजिलॉकर ऐप पर एक्सेस कर पाएंगे बिहार वासी](https://i.ndtvimg.com/i/2016-09/digilocker_650x400_41473241132.jpg)
अब राशन कार्ड को डिजिलॉकर ऐप पर एक्सेस कर पाएंगे बिहार वासी
NDTV India
डिजिटल बिहार मिशन को बड़ी उपलब्धि मिली है. बिहार वासियों को नई सुविधा मिल गई है. वे अब अपने राशन कार्ड को डिजिलॉकर ऐप पर एक्सेस कर पाएंगे. देश भर में बिहार छठा राज्य है जिसने डिजिलॉकर ऐप पर राशन कार्ड को जोड़ने का काम किया है. बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि “डिजिलॉकर ऐप के साथ राज्य भर के राशन कार्डों को एकीकृत कर हमनें डिजिटल उन्नति की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. स्वतंत्रता दिवस, भी निकट है, और ऐसे अवसर पर लोगों को डिजिटल तौर पर सीधे अपने राशन कार्ड को एक्सेस करने की सुविधा से जोड़ने वाले इस कदम से राष्ट्रीय उत्सव की खुशी दोगुनी हो गई है.
डिजिटल बिहार मिशन को बड़ी उपलब्धि मिली है. बिहार वासियों को नई सुविधा मिल गई है. वे अब अपने राशन कार्ड को डिजिलॉकर ऐप पर एक्सेस कर पाएंगे. देश भर में बिहार छठा राज्य है जिसने डिजिलॉकर ऐप पर राशन कार्ड को जोड़ने का काम किया है. बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि “डिजिलॉकर ऐप के साथ राज्य भर के राशन कार्डों को एकीकृत कर हमनें डिजिटल उन्नति की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. स्वतंत्रता दिवस, भी निकट है, और ऐसे अवसर पर लोगों को डिजिटल तौर पर सीधे अपने राशन कार्ड को एक्सेस करने की सुविधा से जोड़ने वाले इस कदम से राष्ट्रीय उत्सव की खुशी दोगुनी हो गई है."More Related News