अब राजस्थान सरकार ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, जानें अन्य राज्यों ने क्या कहा?
ABP News
CBSE द्वारा मंगलवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा के बाद से कई राज्य सरकारों ने भी यह परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.
जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बता दे CBSE द्वारा मंगलवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा के बाद से कई राज्य सरकारों ने भी यह परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है. हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के शिक्षा बोर्ड अपने राज्यों में 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं बाकी राज्यों ने भी कहा है कि वह इस मामले में जल्द फैसला लेंगे.More Related News