अब यूपी में डेल्टा प्लस की दस्तक, गोरखपुर और देवरिया में मिला एक-एक मरीज
ABP News
यूपी के देवरिया और गोरखपुर जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक-एक मरीज मिला है. देवरिया में मरीज की मौत हो चुकी है.
लखनऊ. कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने अब यूपी में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में डेल्टा प्लस का एक-एक मरीज मिला है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने डेल्टा प्लस वेरिएंट के दो मरीजों के मिलने की पुष्टि की है. ये मरीज गोरखपुर और देवरिया में मिले हैं. इनमें से एक की मौत हो चुकी है. गोरखपुर की एमबीबीएस छात्रा में डेल्टा प्लस वेरिएंटगोरखपुर में रहने वाली 23 साल की एमबीबीएस छात्रा के अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. छात्रा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा 26 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. फिलहाल उसकी हालत में सुधार है.More Related News