
अब मोहम्मद आमिर ने भारत-पाक क्रिकेट को लेकर किया इस बड़ी मांग का समर्थन
NDTV India
मोहम्मद आमिर पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हरभजन सिंह से भिड़ंत को लेकर खासी चर्चा में रहे थे.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पिछले दिनों टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से सोशल मीडिया पर भिड़ने और मर्यादा की लाइन लांघने के बाद फिर से चर्चा में आ गए हैं. अब आमिर ने दुबई क्रिकेट परिषद के चेयरमैन अब्दुल रहमान फलकनाज की भारत और पाकिस्तान के बीच संयुक्त अरब अमीरात में द्विपक्षीय श्रृंखला की मेजबानी की पेशकश का समर्थन किया है. भारत और पाकिस्तान ने राजनीतिक तनाव के कारण 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। तब से दोनों देशों ने सिर्फ वैश्विक आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंट में ही एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें हाल में दोनों के बीच टी20 विश्व कप की भिड़ंत हुई थी.