अब मसूरी में प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, भीड़ बढ़ने पर हुई सख्ती
ABP News
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच मसूरी में सैलानी कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. ऐसे में प्रशासन सख्ती दिखाते हुए सैलानियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है.
कोरोना की दूसरी लहर और प्रतिबंधों में छूट के बाद लोग छुट्टियां और गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों की ओर जाते दिख रहे हैं. मसूरी, मनाली, नैनीताल में सैलानियों का तांता लगा दिख रहा है. ऐसे में मसूरी के प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सैलानियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में धीमी के बाद ज्यादातर सभी राज्यों को प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया गया है. वहीं लोग छुट्टियां और गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन पर निकलते दिखाई दे रहे हैं. बीते दिनों मसूरी, नैनीताल, मनाली की कई तस्वीरें सामने आयी हैं जहां सैलानी कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई पड़े.More Related News