
अब भी पुलिस हिरासत में हैं प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बोले- मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं करना, सिस्टम पर संदेह पैदा करता है
ABP News
लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सीतापुर: लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिलने जाते वक्त रास्ते में चार अक्टूबर सुबह पांच बजे सीतापुर में हिरासत में ली गई प्रियंका गांधी वाड्रा अब भी पुलिस हिरासत में हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेस के 11 नेताओं के खिलाफ शांति भंग करने की आशंका के चलते मामला दर्ज किया है. सीतापुर में प्रियंका को हिरासत में रखने जाने को लेकर विपक्षी नेता बीजेपी और यूपी सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं. अब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी प्रियंका गांधी की हिरासत पर सवाल उठाए हैं.
सलमान खुर्शीद ने कहा, "प्रियंका गांधी पर लगाए गए आरोप जमानती हैं. आप हिरासत में नहीं ले सकते, यह कानून का उल्लंघन है. वे सिर्फ 2 लोग थे, अगर 4 से ज्यादा होते, तो पुलिस रोक सकती थी. उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं करना, सिस्टम पर संदेह पैदा करता है."